Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्रॉप डाइवर्सीफिकेशन परियोजना के तहत कृषकों को अनुदान, 31 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉप डाइवर्सीफिकेशन परियोजना (सी०डी०पी०) अंतर्गत वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के अनुसार कृषकों को विभिन्न योजनाओं पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

इस परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम शामिल हैं—

खरीफ फसल क्लस्टर प्रदर्शन : उर्द, बाजरा, मक्का, मूंगफली एवं सब्जी (10 हेक्टेयर प्रति क्लस्टर)।

फार्म मशीनरी : मल्टीक्रॉप थ्रेशर, रोटावेटर, सुपर सीडर, सीड ड्रिल, पावर टिलर, पावर हैरो, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर और स्ट्रारीपर।

स्थल विशेष गतिविधि : सिंचाई पाइप, लपेटा पाइप और लेजर लैंड लेवलर।

इच्छुक कृषक यूपीडास्प की आधिकारिक वेबसाइट updasp.co.in पर जाकर Online Beneficiary Registration लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के समय कृषकों को कृषि विभाग का पंजीयन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, फैमिली आईडी, आधार संख्या, बैंक पासबुक, खतौनी और खसरा जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

यह ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 की रात्रि 12 बजे तक खुली रहेगी। अधिक जानकारी के लिए कृषक जिला परियोजना कार्यालय अथवा जिला परियोजना समन्वयक, यूपीडास्प, शाहजहाँपुर से संपर्क
कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments