स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित ईडन पब्लिक स्कूल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस मौके पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें समूह नृत्य, कविताएँ, देशभक्ति गीत और नाट्य मंचन शामिल थे। बच्चों के जोश, ऊर्जा और भावनाओं से सजे इन कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बताते हुए आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे अवसर केवल उत्सव का नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता के भाव को दृढ़ करने का माध्यम होते हैं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना था। पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल बच्चों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि समाज में पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और सुदृढ़ संबंध स्थापित करने की दिशा में भी सराहनीय पहल की जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की शपथ ली और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
0 Comments