स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव ✍️
आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण ने राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी, जिससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। ध्वजारोहण के उपरांत महोदय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और उनके अदम्य साहस का स्मरण कर उपस्थित सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक महोदय का संबोधन
अपने प्रेरणादायी संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह हम सभी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उत्कृष्टता, ईमानदारी एवं जनसेवा के प्रति पूर्ण समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि जनपद पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनविश्वास की स्थापना में भी अग्रणी भूमिका निभाए।
पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें—
एक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल) – निरीक्षक श्री विजय प्रताप सिंह
दो सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (सिल्वर मेडल) – निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह एवं उ0नि0 श्री महेश सिंह
U.P. 112 के 10 पुलिस कर्मी – “पीआरवी ऑफ द डे” / उत्कृष्ट रिस्पॉन्स टाइम हेतु प्रशस्ति पत्र
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन सभी को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। सम्मानित कर्मियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था, जिससे समारोह का माहौल और अधिक प्रेरणादायक हो गया।
सामूहिक सहभागिता एवं मिठाई वितरण
ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ साझा की गईं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी मेजर सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस बल के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण देशभक्ति नारों और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
0 Comments