स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज शाहजहाँपुर पुलिस ने एक बार फिर अपने मानवीय स्वरूप का परिचय देते हुए जरूरतमंद की मदद कर समाज के लिए मिसाल कायम की।
आज स्वाति पुत्री ओमप्रकाश सक्सेना, निवासी शाहजहाँपुर अत्यधिक चिंतित अवस्था में अपने बीमार पिता के उपचार हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर पहुँची। उन्होंने श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उनके पिता का उपचार चल रहा है और उन्हें तत्काल 03 यूनिट रक्त की सख्त आवश्यकता है।
पीड़िता की व्यथा सुनते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत 03 पुलिस कर्मियों को रक्तदान हेतु निर्देशित किया।
तत्परता और मानवता का उदाहरण
निर्देश मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तुरंत अस्पताल पहुँचकर आवश्यक मात्रा में रक्तदान किया। उनके इस अमूल्य योगदान से मरीज का उपचार समय पर हो सका और उसे नया जीवन मिल पाया।
यह कदम इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि –
👉 शाहजहाँपुर पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरत की घड़ी में जनता के लिए संबल बनकर खड़ी है।
👉 यह प्रयास समाज को “रक्तदान – महादान” का संदेश भी देता है।
परिवार की भावनाएँ
पुलिस की इस मदद से भावुक होकर स्वाति ने कहा –
“आज मेरे पिता को नया जीवन देने में शाहजहाँपुर पुलिस की संवेदनशीलता और मदद अमूल्य रही। इसके लिए मैं जीवनभर पुलिस विभाग की ऋणी रहूँगी।”
0 Comments