स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर की खुदागंज पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, 20 अगस्त 2025 को वादिनी ने थाना खुदागंज में तहरीर दी थी, जिसमें अभियुक्त कुलदीप पुत्र अखिलेश (उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी ग्राम सूथा, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर) पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था।
इस मामले में 23 अगस्त 2025 को मु.अ.सं. 201/25 धारा 74, 333, 351(3), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। बाद में पीड़िता के बयान और साक्ष्य संकलन के आधार पर इसमें धारा 64(1) की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त कुलदीप की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे 29 अगस्त 2025 की सुबह 06:22 बजे ग्राम मझिला से खुदागंज की ओर जाने वाले रोड पर देवा नदी के पुल से लगभग 20 मीटर पहले गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में –
उ0नि0 श्री टीकम सिंह
उ0नि0 श्री मोहित
हे0का0 सुरेन्द्र (नं. 433) शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments