Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उधार के पैसों को लेकर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

ब्यूरो रिपोर्ट (कल्लू उर्फ रजनीश)

लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम मोइनुद्दीनपुर में आज उधार के पैसों के विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी।

अनिल कुमार गौतम (घायल)

घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब अनिल कुमार गौतम (25 वर्ष) को उसके दोस्त गुड्डू उर्फ शैलेंद्र ने अपने पिता की लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर बंदूक से गोली मार दी।

गोली अनिल की पीठ में लगी, जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने उन्हें सीएचसी काकोरी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुड्डू और घायल अनिल पुराने दोस्त हैं और नशा आदि भी करते हैं।
आज आरोपी के साथ अंकित नाम का एक व्यक्ति आया हुआ था। इसी दौरान अनिल ने अंकित से अपने उधार के पैसों की मांग की, जो गुड्डू को नागवार गुज़री।
गुड्डू ने अनिल को रोकते हुए कहा कि “हमारे साथ अंकित आया है, इससे अभी पैसे मत मांगो।”
इस पर दोनों में कहासुनी हो गई और गुड्डू दौड़कर अपने घर गया, पिता की बंदूक लेकर लौटा और अनिल पर फायर कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के घर से बंदूक बरामद कर ली है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments