स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना मिर्जापुर व थाना जलालाबाद पर पंजीकृत मामलों में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को मय अवैध असलहे, कारतूस, चोरी के सामान और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी शाहजहांपुर के निर्देश, एएसपी ग्रामीण के नेतृत्व और सीओ जलालाबाद के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अंकित पुत्र जगवीर निवासी ग्राम पहाड़पुर और रुपेन्द्र पुत्र लटूरी निवासी ग्राम बहरिया (दोनों थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहांपुर) हैं। दोनों को ग्राम उमरापुर, थाना मिर्जापुर से आज सुबह करीब 8:30 बजे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से थाना मिर्जापुर व थाना जलालाबाद के मुकदमों से संबंधित एक झुमका (पीली धातु का), ₹24,970 नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे बरामद की। बरामद सामान के आधार पर मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
- अंकित – थाना मिर्जापुर में मु.अ.सं. 192/2025 (धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट) और थाना जलालाबाद में मु.अ.सं. 408/2025 (धारा 304(2) बीएनएसएस)।
- रुपेन्द्र – थाना मिर्जापुर में मु.अ.सं. 193/2025 (धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट) और थाना जलालाबाद में मु.अ.सं. 408/2025 (धारा 304(2) बीएनएसएस)।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक बन्टी कुमार, हे0का0 विपिन दीक्षित, हे0का0 उपदेश कुमार, का0 विजेन्द्र सिंह और का0 गोपाल शामिल रहे।
अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है और उन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
0 Comments