स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशन में रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में साइबर अपराधों की रोकथाम और प्रभावी विवेचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ :
कार्यक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण में जनपदीय साइबर थाना प्रभारी मय टीम, साइबर सेल प्रभारी मय टीम, जनपद के सभी थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क के प्रभारी एवं अपराध निरीक्षक सम्मिलित हुए।
प्रतिभागियों को “साइट्रेन कोर्स” के अंतर्गत साइबर क्राइम से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों जैसे :
ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड
सोशल मीडिया हैकिंग
फिशिंग एवं ठगी
OTP/UPI फ्रॉड
ऑनलाइन गेमिंग/लोन ऐप धोखाधड़ी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु प्रभावी सुरक्षा उपाय बताए गए।
विवेचना को और अधिक वैज्ञानिक, साक्ष्य-आधारित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए गए।
गोष्ठी के दौरान साइबर अपराधों से निपटने की रणनीति, त्वरित कार्यवाही और आमजन को जागरूक करने के उपायों पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य :
इस प्रशिक्षण एवं गोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आधुनिक साइबर अपराधों की बदलती तकनीकों से परिचित कराना, उनकी जांच क्षमता को और मजबूत बनाना तथा आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक एवं सुरक्षित बनाना है।
0 Comments