ब्यूरो रिपोर्ट – अमित गुप्ता
बिसवां। कस्बे के मोहल्ला अमर नगर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात लोगों ने एक नंदी के शरीर में भाला घोंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और घायल नंदी को तत्काल राहत दिलाई।
सूचना पाते ही गौ सेवक भाई राहुल, आकाश, राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना बिसवां के नगर अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी अजीत कुमार हिंदू, विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल जिला सह मंत्री आयुष मिश्रा, नगर अध्यक्ष प्रेम शंकर बाजपेई समेत पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने नंदी के शरीर से भाला निकालकर प्राथमिक उपचार कराया और उसकी हालत पर नजर बनाए रखी।
मोहल्ले के लोगों से हमलावर के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना आस्था और संवेदना पर सीधा प्रहार है, दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जैसे ही हमलावर का पता चलेगा, उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। संगठन ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0 Comments