स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.08.2025 को वादीनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 351/2025 धारा 115(2)/103(1) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था। आरोप था कि अभियुक्त पंकज पुत्र रामकिशन (उम्र लगभग 39 वर्ष), निवासी ग्राम मौजमपुर, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर ने वादीनी के पति के साथ मारपीट कर फाँसी पर लटकाकर हत्या कर दी थी।
मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक के द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 21.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज पुत्र रामलखन को उसके निवास ग्राम मौजमपुर से समय लगभग 13.45 बजे गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त के विरुद्ध धारा 115(2)/103(1) बी.एन.एस. से संशोधित कर धारा 108 बी.एन.एस. में वल्र्धित किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम : पंकज पुत्र रामकिशन
उम्र : लगभग 39 वर्ष
निवासी : ग्राम मौजमपुर, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
स्थान : ग्राम मौजमपुर
दिनांक : 21.08.2025
समय : लगभग 13.45 बजे
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मुकदमा अपराध संख्या 351/2025
धारा : 108 बी.एन.एस.
थाना : कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. म0उ0सं0-508/2020 धारा 398/401 भादवि, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
2. म0उ0सं0-509/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
3. म0उ0सं0-669/2019 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
4. म0उ0सं0-351/2025 धारा 115(2)/103(1) बी.एन.एस., संशोधित धारा 108 बी.एन.एस., थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार सिंह
का0 1879 विष्णु सिंह
का0 नरेश चौधरी
0 Comments