स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने लगाई रैंक प्रतीक चिन्ह, दी शुभकामनाएँ ।जनपद शाहजहाँपुर की महिला आरक्षी लता कुमारी को उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने उन्हें मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत करते हुए रैंक प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया।
खेल में शानदार प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि महिला आरक्षी लता कुमारी (पी.एन.ओ. 212672011) ने वर्ष 2023 में आयोजित 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की सेपक टकरा टीम की ओर से प्रतिभाग किया था। कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगनशीलता के बल पर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया।
शासन का सम्मान
खेल उपलब्धि को देखते हुए शासन ने उन्हें आरक्षी नागरिक पुलिस से मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने औपचारिक रूप से प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें अलंकृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने नव-प्रोन्नत मुख्य आरक्षी लता कुमारी को बधाई दी और कहा कि उनका यह योगदान अन्य पुलिसकर्मियों और युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।
0 Comments