🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ 🛑
ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा
लखनऊ (थाना माल)। महिला सुरक्षा और न्याय प्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना माल क्षेत्र की एक पीड़िता, न्याय न मिलने से हताश होकर, आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को मलिहाबाद क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँची और वहां अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता ने बताया कि उसे दबंगों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, और स्थानीय पुलिस इस ओर से आंखें मूंदे बैठी है।
पीड़िता के अनुसार, बीरपुर स्थित सी.आर.पी. शिक्षण संस्थान के परिसर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने विद्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और जानलेवा हमला किया। इस गंभीर वारदात के बावजूद जब उसने 27 जुलाई 2025 को थाना माल में लिखित शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।
पीड़िता का कहना है कि महिला सशक्तिकरण अभियान केवल कागजों और पोस्टरों तक ही सीमित है, हकीकत में महिलाओं की बात सुनने वाला कोई नहीं है। पीड़िता ने यह भी बताया कि दबंग लगातार उनके परिवार को धमका रहे हैं, और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है, जिससे उनका पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है।
आज पीड़िता ने अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त से लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
"पुलिस से मुझे अब तक न्याय नहीं मिला। मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है। अगर अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।"
— पीड़िता का भावुक बयान
इस पूरे मामले ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली और महिला सुरक्षा की जमीनी सच्चाई पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
अब देखना यह है कि सहायक पुलिस आयुक्त इस गंभीर मामले में कितना प्रभावी और त्वरित कदम उठाते हैं या फिर यह मामला भी अन्य कई मामलों की तरह फाइलों की धूल में दबकर रह जाएगा।
📍 खबर पर नजर बनाए रखिए... हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
0 Comments