Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती विद्या मंदिर पाली में कन्या भारती छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, संस्कृति बोध परियोजना का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, हरदोई

पाली (हरदोई)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पाली में शुक्रवार को छात्र संसद कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में "संस्कृति बोध परियोजना" का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, प्रदेश अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके बाद मुख्य मंच पर उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक रूप से रोली-तिलक, बैच, अंगवस्त्र व स्मृति-चित्र भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि राकेश रंजन त्रिवेदी का स्वागत उप-प्रधानाचार्य शिवम तिवारी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद के प्रमुख आशुतोष जी ने कुशलतापूर्वक किया। इस दौरान छात्र संसद के प्रधानमंत्री पद पर भावना, एवं कन्या भारती की अध्यक्ष पद पर श्रेयशी ने शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की उपस्थिति में समारोह उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।
"संस्कृति बोध परियोजना" के शुभारंभ को लेकर सभी में उत्साह दिखाई दिया, जिससे छात्रों में भारतीय संस्कृति के मूल्यों एवं नैतिक शिक्षा के प्रति गहरी रुचि विकसित करने का संकल्प लिया गया।

समारोह में विद्यालय का वातावरण राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत दिखाई दिया, जो छात्र जीवन के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाएगा।


Post a Comment

0 Comments