ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। नगराम थाना क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजे की तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने तस्कर के कब्जे से लग्जरी स्कार्पियो गाड़ी में लदा डेढ़ कुंतल गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई नगराम पुलिस व एसटीएफ की टीम द्वारा की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस को देख एक तस्कर भाग निकला, जबकि दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि तस्कर आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा खरीदकर राजधानी के ग्रामीण इलाकों में उसकी सप्लाई कर रहे थे।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में थाना नगराम के प्रभारी विवेक चौधरी व उनकी टीम ने यह अहम सफलता हासिल की।
पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। इस कार्यवाही को राजधानी में नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
0 Comments