Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिटनेस और अनुशासन की मिसाल बनी साप्ताहिक परेड, एसपी ने किया निरीक्षण

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 08 अगस्त 2025 — पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी ने आज रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और सुव्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का नेतृत्व किया।

एसपी ने दौड़ कराई, कराया ड्रिल और देखा शस्त्राभ्यास
निरीक्षण के दौरान सभी रिक्रूट आरक्षियों, पुलिस लाइन बल तथा विभिन्न कार्यालयों में तैनात कर्मियों को सामूहिक दौड़ में भाग दिलवाया गया। उसके बाद टोलीवार ड्रिल, शस्त्राभ्यास और फिजिकल एक्सरसाइज कराकर बल के शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया गया।

स्वच्छता और संसाधनों की हुई पड़ताल
परेड के उपरांत एसपी श्री द्विवेदी ने पुलिस मैस, बैरक, कैंटीन, आवासीय परिसर, RTC एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर स्वच्छता और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने—

  • गार्द रजिस्टरों की जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • पुलिसकर्मियों से भोजन, आवास और ड्यूटी संबंधी समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया।
  • रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण में गुणवत्ता और अनुशासन की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

फिटनेस ही सुरक्षित समाज की गारंटी: एसपी
इस अवसर पर एसपी श्री द्विवेदी ने कहा, "फिट पुलिस बल ही सुरक्षित समाज की गारंटी है। शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर और अनुशासन बनाए रखकर ही बेहतर कानून-व्यवस्था को स्थापित किया जा सकता है।"

शाहजहाँपुर पुलिस की यह साप्ताहिक परेड न केवल नियमित अभ्यास का प्रतीक रही, बल्कि एक मजबूत, सतर्क और संवेदनशील पुलिसिंग के प्रति प्रतिबद्धता की मिसाल भी बनी।


Post a Comment

0 Comments