Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शान-ए-अवध - म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट: लखनऊ में गूंजेगा सुरों का जादू

संवाददाता: लखनऊ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ एक बार फिर संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार संगीतमय शाम की मेजबानी करने जा रही है। FA FOLK AURA के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है "FOLK AURA PRESENTS – शान-ए-अवध" म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट, जो 5 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

इस संगीतमयी संध्या में दर्शकों को शानदार लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा, जिसमें फोक और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। लखनऊ के संगीत प्रेमियों के लिए यह अवसर किसी उत्सव से कम नहीं होगा।

कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। दर्शक अपनी सीटें निम्नलिखित दरों पर बुक कर सकते हैं:

  • नॉर्मल टिकट – ₹500/-
  • VIP टिकट – ₹2000/-
  • VVIP टिकट – ₹2500/-

📅 तारीख: 5 सितम्बर 2025
📍 स्थान: लखनऊ
🎟️ टिकट बुकिंग हेतु संपर्क करें:
📞 फैसल अंसारी – 6306707057
📞 जहीन खान – 6306658115
📞 मुख्य संपर्क – 8881666360

"FOLK AURA" द्वारा प्रस्तुत यह कॉन्सर्ट लखनऊवासियों के लिए एक अविस्मरणीय संगीतमय अनुभव साबित होने वाला है। अतः अपनी सीट अभी बुक करें और इस संगीत महोत्सव का हिस्सा बनें।

Post a Comment

0 Comments