ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️
पाली (हरदोई)। भक्ति, श्रद्धा और उमंग से ओतप्रोत कांवड़ यात्रा का आयोजन पाली नगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिवभक्तों का फूल बरसाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल होकर भक्ति भाव का परिचय दिया।
यह कांवड़ यात्रा 2 अगस्त की रात 9 बजे माता पंथवारी देवी मंदिर से आरंभ हुई, जिसमें पाली के सैकड़ों शिवभक्तों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांवड़िए पांचाल घाट पहुंचकर माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए पुनः पाली नगर लौटे।
3 अगस्त की सुबह 8 बजे, श्री सिद्धेश्वर नाथ शिवालय मोहल्ला बेनीगंज पाली में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने पाली मुख्य चौराहे पर पहुंचकर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और कांवड़ियों के साथ पैदल मंदिर तक जाकर भक्ति में सहभागी बने।
इस कांवड़ यात्रा में जिन प्रमुख शिवभक्तों ने भाग लिया, उनमें शिवम तिवारी, राकेश रंजन त्रिवेदी, रजत मिश्र, पप्पूलाल अग्निहोत्री, शिवम बाजपेई, मंजेश बाजपेई, चक्रपाणि अग्निहोत्री, सुब्रत त्रिवेदी, कुमुद त्रिवेदी, प्रमोद मिश्र, सूरज मिश्र, बाबू बाजपेई एवं कुलदीप अवस्थी शामिल रहे।
नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। यात्रा की सफलता में स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments