स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहाँपुर, 14 अगस्त 2025 – आगामी त्यौहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु एवं थाना गढ़िया रंगीन पुलिस की टीम ने पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य बाज़ार, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थान, प्रमुख चौराहे और बस स्टैंड पर पुलिस की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और राहगीरों से मुलाकात कर उन्हें सतर्क रहने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि त्यौहारों में किसी भी प्रकार का विवाद, अव्यवस्था या अफवाह फैलाने की कोशिश तुरंत रोकी जाए। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया ने कहा –
"आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हों, यह हमारी प्राथमिकता है। पुलिस हर समय मुस्तैद है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों को भी चाहिए कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल डायल-112 या निकटतम थाने में दें।"
इस पैदल गश्त के दौरान नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता देखकर राहत और भरोसा जताया। लोगों ने कहा कि त्यौहारों पर इस तरह की पुलिस मौजूदगी से सुरक्षा की भावना और मजबूत होती है।
0 Comments