स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नगर आयुक्त द्वारा रोजा स्थित मठिया कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
इस दौरान नगर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि—
कॉलोनी की सफाई कार्य नियमित व बेहतर ढंग से कराया जाए।
नाले-नालियों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित हो।
सड़कों के किनारे उगी हुई घास की कटाई-छटाई कार्य भी नियमित रूप से कराया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो सम्बंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के समय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी सफाई व्यवस्था बेहतर रखने की सराहना की और नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की।
0 Comments