✍ स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर, 13 अगस्त 2025 – जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में बर्ड फ्लू की रोकथाम के संबंध में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जनपद रामपुर में बर्ड फ्लू के मामलों के प्रकाश में आने के मद्देनज़र शाहजहाँपुर में सतर्कता को और बढ़ाने तथा सैंपलिंग की गति तेज करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि वर्तमान में शाहजहाँपुर जनपद में बर्ड फ्लू का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि—
पोल्ट्री फ़ार्म पर नियमित रूप से जाकर सैंपलिंग और टेस्टिंग की गति बढ़ाई जाए।
पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहन एवं गंभीर सर्विलांस किया जाए।
बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फ़ार्म, बाज़ार, वन्य जीव, पक्षी, और जलाशय क्षेत्रों की सतत निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि कुक्कुट पालकों के साथ सतत संपर्क बनाए रखा जाए, ताकि पक्षियों में किसी असामान्य बीमारी या अचानक बड़ी संख्या में मृत्यु की स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित किया जा सके। साथ ही, पर्याप्त क्लोएकल, ओरो-फेरिंजियल और सीरम सैंपल समय पर एकत्र कर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली भेजे जाएं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद में बर्ड फ्लू सर्विलांस एवं मॉनिटरिंग को निरंतर बनाए रखने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी, जो सतर्कता के साथ हर स्तर पर निगरानी करेगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments