स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। जनपद में बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर और खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मिर्ज़ापुर जरियनपुर से ढाईघाट जाने वाले मुख्य मार्ग को आमजन हेतु पूर्णत: बंद कर दिया है। यह निर्णय सोमवार 11 अगस्त 2025 को एडीएम (एफ/आर) और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के बाद लिया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के आसपास के नदी-नालों और बाढ़ के पानी का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे पानी तेज बहाव के साथ सड़क पर भर गया है। यह स्थिति राहगीरों, ग्रामीणों और वाहनों के लिए फिसलने या बहाव में फंसने का गंभीर खतरा पैदा कर रही थी।
सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मार्ग को बंद करने का आदेश दिया। मार्ग के दोनों सिरों पर बैरिकेडिंग की गई है और चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति गलती से इस रास्ते पर न जाए।
कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी कलान, थानाध्यक्ष कलान, एसओ मिर्ज़ापुर और एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद रही। एसडीआरएफ को आसपास के प्रभावित क्षेत्रों की लगातार निगरानी रखने, आपातकालीन बचाव उपकरण तैयार रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग जारी रखने की बात कही है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें, अनावश्यक यात्रा न करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
किसी भी आपात स्थिति में निःशुल्क डायल 112 या नज़दीकी पुलिस थाने/प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचित करने की सलाह दी गई है, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
0 Comments