स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स ट्रेड शो (UPITS) का तीसरा संस्करण इस बार भी 25 से 29 सितंबर 2025 के बीच इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश भर के ODOP, MSME, महिला और युवा उद्यमियों को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उद्यमियों को स्टॉल के लिए मिलेगा 75% अनुदान
आयोजन में प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों को 9 वर्ग मीटर का स्टॉल आवंटित किया जाएगा, जिसकी कुल लागत ₹74,340 (GST सहित) है। इसमें से 75 प्रतिशत यानी ₹55,755 की राशि का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा, जबकि केवल 25 प्रतिशत यानी ₹18,585 की राशि ही उद्यमियों को खुद जमा करनी होगी।
स्टॉल शुल्क जमा करने हेतु बैंक विवरण:
- Beneficiary Name: India Exposition Mart Limited
- Bank Name: Federal Bank
- Current A/C No.: 1340020001340
- IFSC Code: FDRL0001340
- Branch Name: Noida UP
स्थानीय उद्यमी कार्यालय में करें संपर्क
जनपद शाहजहांपुर के इच्छुक ODOP, MSME, महिला और युवा उद्यमी, जो इस मेले में अपने उत्पादों का स्टॉल लगाना चाहते हैं, वे किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, शाहजहांपुर में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9452529053 पर संपर्क किया जा सकता है।
उद्योग विभाग का प्रयास – उद्यमिता को मिले नई उड़ान
इस आयोजन के माध्यम से सरकार का उद्देश्य न केवल प्रदेश के कारीगरों और लघु उद्योगों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान भी दिलाना है।
(अनुराग यादव)
उपायुक्त उद्योग
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, शाहजहांपुर
0 Comments