स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री दिव्या गुप्ता ने अवगत कराया है कि जनपद के 07 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में फर्नीचर, किचन सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय के लिए जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित की गई है।
👉 पूर्व में दिनांक 26.08.2025 को अपलोड निविदा संख्या 6613077 तकनीकी कारणों से निरस्त कर दी गई थी।
👉 इसके स्थान पर नवीन निविदा संख्या 6633702 दिनांक 01.09.2025 को जेम पोर्टल पर अपलोड की गई है।
👉 इच्छुक निविदादाता उक्तानुसार ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्रतिभाग की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2025
0 Comments