शाहजहाँपुर, 15 सितम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कुल 19 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और 1 दम्पति को आपसी सहमति से विदा किया गया।
थाना कटरा क्षेत्र के एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच घरेलू विवाद पर सुनवाई हुई। पत्नी लगभग तीन माह से मायके में रह रही थीं। उनका कहना था कि पति शराब पीकर मारपीट करता है और खर्चों के लिए पैसे नहीं देता।
परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों की वार्ता कराई। समझाइश के बाद पति-पत्नी ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया और दोनों को केंद्र से विदा किया गया।
इस अवसर पर महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी, मोनिका और सरस्वती उपस्थित रहीं।
परिवार परामर्श केंद्र ने इस बैठक में घरेलू विवाद को शांतिपूर्ण समाधान तक पहुँचाने में सफल भूमिका निभाई।
लखनऊ
0 Comments