![]() |
तशरीफ़ अली (प्रदेशीय प्रशिक्षक) |
मेरठ। सोमवार 1 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने जनपद मेरठ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को 2 सितंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
डी.एम. ने संबंधित सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल न बुलाया जाए। भारी बारिश के चलते जिलेभर के अभिभावकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसी क्रम में तशरीफ़ अली (प्रदेशीय प्रशिक्षक) ने कहा कि अभिभावक ही बच्चे के पहले शिक्षक होते हैं। उनका व्यवहार, जीवन शैली और बच्चों से संवाद ही सबसे बड़ी पाठशाला है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना, उनकी बातें ध्यान से सुनना और उनके छोटे सवालों का धैर्यपूर्वक उत्तर देना बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाता है। डाँट की बजाय समझाना और प्यार से सीख देना जीवनभर असर छोड़ता है।
तशरीफ़ अली ने आगे बताया कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहन देना और गलतियों से सीखने का अवसर देना ही सच्ची परवरिश है। जब माता-पिता बच्चे के मित्र बन जाते हैं तो बच्चा भी खुले दिल से अपनी भावनाएँ साझा करता है, और यही सच्ची शिक्षा की नींव है।
0 Comments