स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। थाना काँट पुलिस टीम ने अभियान के दौरान 69,500 रुपये के कूटरचित करेंसी नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 09.09.2025 को थाना काँट पुलिस टीम ने ददरौल मोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर साहिल हसन उर्फ सन्ने पुत्र महसर अली (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम ऊनकला, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 500 रुपये के 129 तथा 200 रुपये के 25 कूट रचित करेंसी नोट (कुल 69,500 रुपये) बरामद किए गए।
अभियोग पंजीकरण:
गिरफ्तारी के आधार पर थाना काँट में मु0अ0सं0 420/25 धारा 179/180 बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त ने बताया कि वह दिल्ली में जीन्स कटिंग का काम करता था, जहाँ उसकी मुलाकात कासगंज निवासी फाजिल पुत्र अनवर अली से हुई। फाजिल ने उसे नकली नोट उपलब्ध कराए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
👉 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने टीम की इस सराहनीय सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की है और अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश जारी है।
0 Comments