✍️ ब्यूरो चीफ – अमित गुप्ता | रिपोर्ट – सुधीर सिंह कुंभाणी
सीतापुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के नवागत अधीक्षक डॉ. आनन्द मित्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता मरीजों का समुचित इलाज और मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण होगी।
संचारी रोगों की रोकथाम पर फोकस
डॉ. मित्रा ने बताया कि संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि दूषित जल को उबालकर ही पिएं, क्योंकि अधिकतर बीमारियाँ मच्छरों और दूषित पानी से ही फैलती हैं।
मानकविहीन अस्पतालों पर कार्रवाई
एक सवाल के जवाब में डॉ. मित्रा ने कहा कि अभियान चलाकर क्षेत्र में संचालित बगैर पंजीकृत अस्पताल और पैथोलॉजी केंद्रों की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पदभार संभालते ही निरीक्षण
बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी और लेबर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक और उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया और सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने स्पष्ट कहा – “सीएचसी आने वाला हर मरीज हमारी जिम्मेदारी है और उसका इलाज हर हाल में प्राथमिकता से किया जाएगा।”
मौजूद रहे अधिकारी
इस मौके पर डॉ. सुनील यादव, डॉ. पी.सी. यादव, चीफ फार्मासिस्ट तिलकराम, लिपिक सतीश वर्मा, विवेक कुमार समेत सीएचसी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
0 Comments