Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी शाहजहाँपुर:अवैध चाकू सहित अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट ब्यू


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

रेलवे पुलिस की विशेष कार्रवाई के दौरान जीआरपी शाहजहाँपुर ने रोज़ा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति को अवैध नुकीला चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने आमिर पुत्र बुद्दुन खां, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना दबसौली, जनपद बाराबंकी, उम्र लगभग 35 वर्ष को प्लेटफार्म संख्या 03/04 के पश्चिमी छोर, स्टेशन नाम पट्टिका से करीब 15 मीटर पश्चिम दिशा में डीज़ल पंप के पास से समय रात्रि 8:45 बजे गिरफ्तार किया।

बरामदगी

  • अभियुक्त के पास से एक अवैध नुकीला चाकू बरामद।

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 26/25, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी टीम

  • उ0नि0 अभिषेक कुमार पाण्डेय – चौकी रोज़ा, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर
  • हे0कां0 पंकज भारती – चौकी रोज़ा, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर
  • कां0 इरफान – चौकी रोज़ा, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर
  • कां0 आदेश कुमार – थाना जीआरपी शाहजहाँपुर


Post a Comment

0 Comments