Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तिलहर पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों को दबोचा, अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 सितम्बर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में तिलहर पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

थाना तिलहर क्षेत्र में अपराध रोकथाम, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्करी, अवैध शस्त्र एवं मादक पदार्थ की बरामदगी तथा वांछित अपराधियों की तलाश के क्रम में यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. शिवम सिंह पुत्र सुरेश सिंह, उम्र लगभग 20 वर्ष
  2. सतीश सिंह पुत्र सुरेश सिंह, उम्र लगभग 29 वर्ष
  3. अतुल पुत्र रमेश, उम्र लगभग 19 वर्ष
    सभी अभियुक्त ग्राम गणेशपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर के निवासी हैं।

गिरफ्तारी का विवरण

  • शिवम सिंह और अतुल: 10 सितम्बर 2025 को रात लगभग 10:45 बजे, ताल्वीपुर दियुरिया वाली पुलिया के पास से गिरफ्तारी।
  • सतीश सिंह: 11 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, ग्राम भुड़ैली पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तारी।
  • सभी पर मुकदमा संख्या 406/25, धारा 191(2)/109(1)/115(2)/117(2) BNS पंजीकृत है।

आपराधिक इतिहास

शिवम सिंह

  • मु0अ0सं0 43/25 धारा 351(2), 351(3), 352, 79 BNS
  • मु0अ0सं0 406/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/117(2) BNS

सतीश सिंह

  • मु0अ0सं0 499/20 धारा 21, 4(1) खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं 379, 411 भादवि
  • मु0अ0सं0 43/25 धारा 351(2), 351(3), 352, 79 BNS
  • मु0अ0सं0 406/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/117(2) BNS

अतुल

  • मु0अ0सं0 406/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/117(2) BNS

गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 मोहित कुमार, थाना तिलहर
  2. का0 2526 कमल धामा प्रताप सिंह, थाना तिलहर
  3. का0 2756 पंकज कुमार, थाना तिलहर


Post a Comment

0 Comments