शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना बण्डा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की।
दिनांक 09.09.2025 को थाना बण्डा पर मु0अ0सं0 466/2025 धारा 3(5)/105/131 BNS में वादी अनिल कुमार उर्फ बब्लू ने अपनी पत्नी सोनी देवी उर्फ सुनीता की हत्या का मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि घरेलू विवाद में नन्ही देवी, उसके पति मुकेश तथा उसका भाई रवि ने मिलकर सुनीता पर चाकू से हमला किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
15.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर म0उ0नि0 साक्षी त्यागी व टीम ने अभियुक्त मुकेश पुत्र रामपाल (निवासी बाबाचरनदास कालोनी, थाना बण्डा) को तिकुनिया तिराहे से 1.5 किमी आगे नभीची रोड पर सुबह 10:20 बजे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि 15.09.2025 को बच्चों को लेकर हुए झगड़े में गुत्थमगुत्था के दौरान उसकी पत्नी नन्ही देवी ने बचाव में चाकू से वार किया, जिससे सुनीता की मृत्यु हो गई।
थाना बण्डा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और न्यायालयीय आदेशों के पालन का संकल्प और मजबूत हुआ है।
0 Comments