Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर दौरा कार्यक्रम जारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 06-07 सितम्बर 2025 – उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना आगामी 06 व 07 सितम्बर को दो दिवसीय दौरे पर शाहजहाँपुर आएंगे।

06 सितम्बर 2025 (शनिवार)

11:30 बजे – प्रस्थान (लखनऊ से, स्टाफ कार द्वारा, वाया सीतापुर)

15:00 बजे – आगमन (शाहजहाँपुर)

17:30 बजे – ग्राम व पोस्ट भैसी, थाना कांट, तहसील सदर में जाकर डॉ. वीरेन्द्र सिंह के पिता श्री नन्द राम सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। (सम्पर्क सूत्र : 9450444143)

इसके बाद, एस.एम. हॉस्पिटल, हद्दफ चौकी, शाहजहाँपुर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। (सम्पर्क सूत्र : मो. फरहानउद्दीन खां, 8299606243)

स्थानीय कार्यक्रम / रात्रि विश्राम – 6, दीवान जोगराज

07 सितम्बर 2025 (रविवार)

11:00 बजे – फ्लोरेंस नाइटिंगल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शाहजहाँपुर में ग्रैंड इनॉग्रेशन एवं ओणम सेलीब्रेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। (सम्पर्क सूत्र : श्री गोडविन, 8707413404)

16:00 बजे से 17:00 बजे तक – नमो सभागार, जिला सहकारी बैंक, शाहजहाँपुर में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर आयोजित एम पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। (सम्पर्क सूत्र : श्री डी.पी.एस. राठौर, 9415035603 / 6390203049)

18:00 बजे – शाहजहाँपुर से प्रस्थान (स्टाफ कार द्वारा, वाया सीतापुर)

21:00 बजे – आगमन, आवास 10 कालीदास मार्ग, लखनऊ

Post a Comment

0 Comments