स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पुवायां पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 07.08.2025 को वादीनी की लिखित तहरीर पर थाना पुवायां में मु0अ0सं0 583/25 धारा 87/351(2) बीएनएस दर्ज किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा वादीनी की दो पुत्रियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप था।
जांच के दौरान दोनों अपहृताओं को सकुशल बरामद कर लिया गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में धारा 351(2)/64(2)(m) बीएनएस एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
इस क्रम में एक अभियुक्त राजवीर पुत्र धनीराम निवासी ग्राम भरतापुर थाना पुवायां को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आज की कार्यवाही
आज दिनांक 05.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना पुवायां पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामकुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी ग्राम भरतापुर, थाना पुवायां को ग्राम कहमारा के पास बनी पुलिया, लखनोही रोड से समय 12:05 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: अजय कुमार पुत्र रामकुमार
उम्र: लगभग 21 वर्ष
निवासी: ग्राम भरतापुर, थाना पुवायां, जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0 583/25 धारा 87/351(2), 351(2)/64(2)(m) बीएनएस एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट, थाना पुवायां
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री गौरव सोलंकी
हे0का0 401 सुनील कुमार सिंह
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 Comments