Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का शाहजहाँपुर और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09-11 सितंबर 2025: मा० राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार, श्री जितिन प्रसाद आगामी दिनों में शाहजहाँपुर जिले और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।

09.09.2025 (मंगलवार):

  • शाम 21:30 बजे श्री मंत्री दिल्ली के 36, ए०पी० जे० अब्दुल कलाम रोड से सड़क मार्ग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 22:00 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन (गाड़ी सं. 12230) से प्रस्थान करेंगे।

10.09.2025 (बुधवार):

  • सुबह 03:47 बजे शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे।
  • 04:00 बजे तक सड़क मार्ग से प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर पहुँचेंगे।
  • 04:00 से 09:00 बजे तक प्रसाद भवन में ठहरेंगे।
  • 10:00 बजे शाहजहाँपुर से पूरनपुर विधानसभा (ब्लॉक कलीनगर) के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
  • 12:30 से 15:15 बजे तक पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों – ग्राम बन्दर बोझ, बूंदी भुड़, महाराजपुर और नगरिया खुर्द कलॉ – का भ्रमण करेंगे।
  • 15:15 बजे ग्राम नगरिया खुर्द कलॉ से शाहजहाँपुर के प्रसाद भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 17:15 बजे प्रसाद भवन पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

11.09.2025 (गुरुवार):

  • 10:00 से 11:30 बजे शाहजहाँपुर से बीसलपुर विधानसभा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
  • 11:30 से 12:00 बजे तक ग्राम हीरापुर दही, 12:30 से 13:00 बजे तक ग्राम टिउलिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
  • 13:00 से 14:30 बजे ग्राम टिउलिया से विधानसभा सदर (ब्लॉक मरौरी) तक प्रस्थान करेंगे।
  • 14:30 से 15:40 बजे तक ग्राम नावकूड़ और ग्राम वेहरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
  • आगे का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।

नोट: भ्रमण के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और प्रोटोकॉल की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।


Post a Comment

0 Comments