ब्यूरो रिपोर्ट – शशांक मिश्रा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मॉल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नबीपनाह ऊंचा खेड़ा के ग्रामीण पिछले एक महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव की मुख्य पानी की पाइपलाइन फट जाने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन टूटने से रोज़मर्रा की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज़ से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। न तो पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो पा रहा है और न ही दैनिक जरूरतों के लिए।
स्थानीय लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित विभाग को सूचना दी, लेकिन अभी तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह समस्या अब स्वास्थ्य संकट का रूप ले सकती है, क्योंकि लोग मजबूरी में गंदा पानी इस्तेमाल करने लगे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल निगम से अपील की है कि फटे हुए पाइप की तुरंत मरम्मत कराकर पानी की आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
0 Comments