स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
09-10 सितंबर 2025: मा० मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ०प्र० और प्रभारी मंत्री, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंगलवार और बुधवार को कासगंज, बरेली, शाहजहांपुर और मथुरा में अपने आधिकारिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण बैठकों और निरीक्षणों में हिस्सा लेंगे।
भ्रमण की शुरुआत मंगलवार सुबह 07:30 बजे श्री मंत्री के निजी आवास, मथुरा से होगी। वे स्टाफ कार द्वारा कासगंज के निरीक्षण भवन, पटियाली पहुंचेंगे और 12:00 बजे से 14:00 बजे तक जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके बाद वे बरेली के सर्किट हाउस जाएंगे, जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे
बुधवार को सुबह 09:30 बजे मंत्री जी उ०प्र० गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर पहुंचेंगे। वह वे सहकारी गन्ना विकास समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और चीनी मिल समितियों के उपाध्यक्षों के साथ बैठक/कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
सत्र समाप्त होने के बाद, वे बरेली मण्डल के विभागीय अधिकारियों (उप गन्ना आयुक्त, समस्त जिला गन्ना अधिकारी, सहायक चीनी आयुक्त और सभी चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधकों) के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
श्री मंत्री शाम को शाहजहांपुर से मथुरा लौटेंगे और निजी आवास/लो०नि०वि०, मथुरा में रात्रि विश्राम करेंगे
स्थानीय प्रशासन को मंत्री जी के भ्रमण के दौरान सुरक्षा और प्रोटोकॉल की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments