शाहजहांपुर, 30 सितंबर 2025:
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को प्रोत्साहित किया। अभियान में 5 लाख महिलाओं और बच्चियों को आयरन की गोली वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन इन्फ्लूएंसर्स को आमंत्रित किया गया जिन्होंने वीडियो और फोटोग्राफी के माध्यम से “एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए।
प्रतियोगिता के विजेताओं का विवरण:
वीडियोग्राफी श्रेणी:
फोटोग्राफी श्रेणी:
जिलाधिकारी ने कहा कि इन्फ्लूएंसर्स की भूमिका आज के समय में अत्यंत प्रभावी है। उनके द्वारा बनाई गई सामग्री से अभियान को सोशल मीडिया पर व्यापक पहुँच मिली और आमजन में एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी मौजूद रहे।
लखनऊ
0 Comments