स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री जी से मिले और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, भूमि, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा अन्य प्रशासनिक समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और तत्काल मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “जनता की समस्या का त्वरित निस्तारण ही हमारी प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।” उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समस्याओं का निपटारा समयबद्ध, पारदर्शी एवं न्यायसंगत तरीके से किया जाए ताकि आम जनता को त्वरित राहत मिल सके।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता एवं तत्परता की सराहना की। जनता दर्शन में पहुँचे नागरिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री से सीधे अपनी बात कहने का अवसर मिलना, आमजन के लिए भरोसा और विश्वास जगाने वाला है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दोहराया कि जनहित सर्वोपरि है और सरकार का उद्देश्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
0 Comments