स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 09 सितम्बर।
प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने दैवीय आपदा में मृतक जगदीश पुत्र रामचंद्र (ग्राम चककन्हू, तहसील सदर) एवं श्याम पाल पुत्र हंसराज (ग्राम परौर, तहसील कलान) के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने योजनाओं और कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग व प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पहुँचाया जाए।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से विवेचना, ईनामी अपराधी, जिलाबदर, रासुका, गिरोहबंदी व एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामलों की स्थिति जानी। उन्होंने पुलिस विभाग को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
तिलहर में हाई टेंशन लाइन से मिक्सर मशीन की दुर्घटना पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसी तरह हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बहाली कार्य में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता को सुधार के निर्देश दिए।
राजस्व संग्रह की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य जारी रखें। साथ ही लोक निर्माण विभाग को बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेजी से कराने के आदेश दिए।
मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों और परिवारों की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावितों को समय से खाद्यान्न, चिकित्सा व राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में पुवायां विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments