Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PET परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड व प्रश्न पत्र बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। थाना रोज़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए UPSSSC PET-2025 परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, प्रश्न पत्र और OMR शीट बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई।

मामला 07 सितंबर को आयोजित PET-2025 की द्वितीय पाली का है। परीक्षा केंद्र जान नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाहजहाँपुर में संदिग्ध पाए गए एक परीक्षार्थी को प्रधानाचार्या ने पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में श्रीमती सुनीता द्विवेदी की तहरीर पर थाना रोज़ा में मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने पहले अपना नाम नितीश कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी आज़मगढ़ बताया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना वास्तविक नाम विवेक कुमार मंडल पुत्र प्रकाश प्रसाद निवासी भवानी विगहा, थाना वारिस अलीगंज, जिला नवादा (बिहार) स्वीकार किया। आरोपी ने कबूल किया कि वह ₹20,000 के लालच में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

थाना रोज़ा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि विवेक मंडल ने 06 सितंबर को हरदोई में भी एक अन्य अभ्यर्थी के नाम से परीक्षा दी थी। उसे परीक्षा दिलाने में श्यामकृष्ण पुत्र माधव सिंह निवासी आज़मगढ़ और वास्तविक अभ्यर्थी नितीश कुमार की भूमिका सामने आई है। दोनों की तलाश में पुलिस टीमों को आज़मगढ़ और बिहार भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • विवेक कुमार मंडल पुत्र प्रकाश प्रसाद, उम्र 31 वर्ष, निवासी भवानी विगहा, वारिस अलीगंज, नवादा (बिहार)

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 485/25
  • धारा 318(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस-2025
  • धारा 3/10 उत्तर प्रदेश पब्लिक परीक्षा (निवारण) अधिनियम-2024

गिरफ्तारी टीम

  • प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
  • उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह
  • उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार

Post a Comment

0 Comments