Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन ने बाढ़ के दौरान सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई PET परीक्षा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहपुहांपुर, 15 सितंबर 2025 – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को बाढ़ जैसी विकट परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

बाढ़ के कारण जिले के 6 परीक्षा केंद्रों को बदलना पड़ा था। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को स्वामी सुखदेवानंद महाविद्यालय में आयोजित PET परीक्षा के दौरान आई कठिन परिस्थितियों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिस तत्परता, साहस और टीम भावना का परिचय दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल परीक्षा की गरिमा बनी रही बल्कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हो सकी।

समारोह में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments