Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“थाना कलान पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार NBW वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कलान के नेतृत्व में थाना कलान पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

आज दिनांक 13.10.2025 को थाना कलान पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त समरपाल उर्फ पडुक्का पुत्र वीरेन्द्र सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम आंधीदेई, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर को नियत तिथि 18.10.2025 के संबंध में वाद संख्या 11/16, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कलान में माननीय न्यायालय एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन जज रेप/पॉक्सो कोर्ट नं. 43, शाहजहाँपुर से संबंधित वारंट पर कार्यवाही करते हुए समय लगभग 10:32 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार वारंटी का विवरण :
समरपाल उर्फ पडुक्का पुत्र वीरेन्द्र सिंह, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम आंधीदेई, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर।

अपराधिक इतिहास :
मु0अ0सं0 416/16, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर।

गिरफ्तारी का विवरण :
दिनांक – 13.10.2025
समय – 10:32 बजे
स्थान – अभियुक्त के घर, ग्राम आंधीदेई, थाना कलान।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :

  1. उ0नि0 रामकुमार शर्मा
  2. हे0का0 117 महेन्द्रनाथ शुक्ल


Post a Comment

0 Comments