Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा की पहली पाली का सफल आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 अक्टूबर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर में आज प्रथम पाली के रूप में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 और सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 का आयोजन संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए जनपद के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7,680 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3,693 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 3,987 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों की सूची और उपस्थिति विवरण इस प्रकार है:

क्र.सं. केन्द्र कोड परीक्षा केन्द्र का नाम उपस्थित अभ्यर्थी अनुपस्थित अभ्यर्थी
1 64/001 राजकीय इण्टर कॉलेज खिपनी बाग 190 194
2 64/003 इस्लामिया इण्टर कॉलेज, मोठ बहादुरपुरा जेल रोड 210 270
3 64/006 देवी प्रसाद इण्टर कॉलेज, मालखाना मोड़ मो० खलील शकी 171 213
4 64/011 आर्य महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, सदर बाजार 215 265
5 64/012 आर्य महिला इण्टर कॉलेज, मोरा कटिया टोला 182 202
6 64/014 श्री हर कुमार पातक कन्या इण्टर कालेज, दलेजगाज 192 192
7 64/021 जनता इण्टर कॉलेज गा० सिजई 234 246
8 64/025 स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज (ब्लॉक ए), मुमुक्षु आश्रम बरेली मोड 247 233
9 64/032 राजकीय पॉलिटेक्निक, लालपुर जलालाबाद रोड 201 183
10 64/040 जी०एका कालेज (ब्लॉक-ए), सिविल लाइन्स निकट पी०डब्ल्यू डी० ऑफिस 254 226
11 64/042 स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इण्टर कालेज, मुमुसु आश्रम 207 177
12 64/046 स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज (ब्लॉक-बी), मुमुक्षु आश्रम बरेली मोड 223 257
13 64/056 जी०एका कालेज (ब्लॉक-बी), सिविल लाइन्स 238 242
14 64/063 सेठ सियराम इण्टर कालेज, जलालाबाद रोडवेज बस स्टेशन के पास 171 213
15 64/064 पुवाची इण्टर कालेज, खुटार रोड 207 273
16 64/065 आर०वी०एम० इण्टर कालेज, मोहल्ला निजामगंज तिलहर 173 211
17 64/066 एल०बी० जे०पी० इण्टर कालेज, मो० कच्या कटरा तिलहर 185 198
18 64/067 लाला बुलाकीदास बाबूराम सहाय हिन्दू महिला इण्टर कालेज, हिन्दू प‌ट्टी तिलहर 192 192

कुल: 7,680 पंजीकृत अभ्यर्थी | उपस्थित: 3,693 | अनुपस्थित: 3,987

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, अनुशासन और समयपालन का विशेष ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस टीमों ने समन्वित प्रयास करते हुए परीक्षा संचालन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।


Post a Comment

0 Comments