Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“थाना निगोही पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की रेंजर साइकिल सहित किया गिरफ्तार”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना निगोही के नेतृत्व में पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।


🔹 घटना का संक्षिप्त विवरण :

दिनांक 11.10.2025 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना निगोही पर मु.अ.सं. 470/25, धारा 303(2) BNS अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया। आरोप था कि दिनांक 01.10.2025 को वादी के पुत्र की साइकिल कोचिंग सेंटर (कस्बा निगोही) के बाहर से चोरी कर ली गई थी।

विवेचना के क्रम में आज दिनांक 12.10.2025 को गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की साइकिल के साथ हसौआ मोड़ पर जाने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और निगोही-शाहजहाँपुर रोड पर एक व्यक्ति को काले रंग की रेंजर साइकिल के साथ समय 01:20 बजे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अली जान पुत्र समुलिया (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी ग्राम शहबाजनगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर बताया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई रेंजर साइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


🔹 गिरफ्तारी का विवरण :

  • दिनांक/समय: 12.10.2025, समय 01:20 बजे
  • स्थान: निगोही-शाहजहाँपुर रोड, ग्राम हसौआ मोड़ से लगभग 20 कदम की दूरी पर

🔹 बरामद माल का विवरण :

  • चोरी की गई एक रेंजर साइकिल (रंग – काला)

🔹 अभियुक्त का नाम व पता :

अली जान पुत्र समुलिया, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम शहबाजनगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर


🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

  1. मु.अ.सं. 470/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना निगोही
  2. मु.अ.सं. 850/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सदर बाजार
  3. मु.अ.सं. 787/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सदर

🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :

  1. उप निरीक्षक यशपाल सिंह
  2. का० 2759 अंकित कुमार
  3. का० 2757 प्रमोद कुमार

🔹 अभियुक्त से पूछताछ का विवरण :

अभियुक्त अली जान ने पूछताछ में स्वीकार किया —

“मैं ग्राम शहबाजनगर, थाना सदर बाजार का निवासी हूँ। मैंने दिनांक 01.10.2025 को कस्बा निगोही स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर से एक रेंजर साइकिल चोरी की थी, जिसे आज मैं लेकर जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया।”


📍 थाना निगोही पुलिस टीम की तत्परता एवं प्रभावी कार्यवाही से चोरी के अभियोग का सफलतापूर्वक अनावरण हुआ है।

Post a Comment

0 Comments