स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 12 अक्टूबर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर में 12 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक उत्त प्रदेश ट्रेड शो — स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जी.आई.सी. क्रीड़ा स्थल, खिरनी बाग में आयोजित किया जाएगा।
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना, महिलाओं और युवाओं में सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक जागरूकता फैलाना है। जिला प्रशासन शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन संध्या, लोकगीत, डांडिया उत्सव, कवि सम्मेलन और दीपोत्सव का विशेष आयोजन किया जाएगा।
मेलों की रूपरेखा इस प्रकार है:
- 12 अक्टूबर 2025 – महिला सशक्तिकरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 13 अक्टूबर 2025 – भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 14 अक्टूबर 2025 – लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 15 अक्टूबर 2025 – महिलाओं द्वारा डांडिया उत्सव
- 16 अक्टूबर 2025 – कवि सम्मेलन
- 17 अक्टूबर 2025 – दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस मेले में सम्मिलित होकर स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
आयोजक अधिकारियों ने बताया कि इस मेले के माध्यम से स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को सांस्कृतिक मंच प्रदान किया जाएगा।
मेला सुबह से शाम तक खुला रहेगा और सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।
0 Comments