स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 01 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आगामी त्योहारों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस, थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस एवं महिला थाना पुलिस द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत ओसीएफ मेले में पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मेले के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया और आमजन को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी नगर ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोग त्योहारों को सुरक्षित वातावरण में मना सकें।
0 Comments