स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद – शाहजहाँपुर
दिनांक – 10 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया द्वारा थाना तिलहर पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अधिकारियों ने बाज़ार क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। गश्त के दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस कर्मियों को नियमित गश्त, सतर्कता और अनुशासन के पालन के निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान जनपद में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
🔹 मेला स्थल का निरीक्षण
थाना तिलहर क्षेत्र में आयोजित मेला स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया द्वारा सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन निकास व्यवस्था का विस्तृत जायज़ा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा किया गया यह निरीक्षण जनपद में शांति, सुरक्षा, अनुशासन और जनविश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।
0 Comments