Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एडीएम अरविंद कुमार का संदेश –वृद्ध माता-पिता के सहारा बने, बेटे की याद आए तो मुझे याद करिए, मैं चला आऊँगा”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 01 अक्टूबर 2025।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार अपनी पत्नी सौम्या के साथ विनोबा भावे वृद्धाश्रम, वनतारा पहुँचे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने वृद्धजनों से संवाद किया, उनकी समस्याओं और परेशानियों को सुना और उन्हें हर सुख-दुख में सहयोग का भरोसा दिया।

एडीएम दम्पति ने वृद्धजनों को फल, वस्त्र एवं उपहार वितरित किए और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि न केवल संतान, बल्कि समाज का भी दायित्व है कि वृद्ध माता-पिता की सेवा और देखभाल में कोई कमी न रहे। उन्होंने भावुक होकर कहा – “अगर बेटे की याद आए तो मुझे याद करिएगा, मैं चला आऊँगा।”


कार्यक्रम में रमेश भैया जी (अध्यक्ष, वनतारा आश्रम), बहन विमला जी (सचिव), रमेश कुमार (समाज कल्याण अधिकारी), दिनेश कुमार मिश्रा (चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, शाहजहाँपुर), डॉ. विनय कुमार सक्सेना (डीपीओ, नमामि गंगे), अमित जी (सुलह अधिकारी), कमलेश जी, ब्रह्मदेव जी, नेहा यादव (मातृत्व वेलफेयर सोसाइटी), रागिनी व प्रभाकर शाहजहाँपुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूरे आयोजन में आत्मीयता और श्रद्धा का माहौल रहा। वृद्धजनों ने एडीएम और उनकी पत्नी की सेवा-भावना और आत्मीयता को सराहते हुए इसे यादगार पल बताया।

Post a Comment

0 Comments