स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अयोध्या, 09 अक्टूबर 2025।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बृहस्पति कुंड स्थल पर दक्षिण भारत के प्रमुख संतों की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि —
“दक्षिण भारत में भगवान श्रीराम को यदि किसी ने सबसे विश्वसनीय सखा के रूप में सहयोग दिया, तो वे भगवान श्री हनुमान जी थे।
‘अयोध्या धाम’ में अब सुग्रीव जी का किला, माता शबरी की प्रतिमा और निषादराज को सम्मान मिल रहा है, यह भगवान श्रीराम की अखंड भक्ति भावना का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में अयोध्या धाम की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को दक्षिण भारत से जोड़ने की इस पहल की सराहना की गई।
इस आयोजन को नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या के सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया गया।
0 Comments