स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
श्री श्याम प्रभु के दर्शन को निकली एक मां-बेटी का सफर शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में थम गया। बरेली मोड़ पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात के बीच तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार महिला और उसकी बेटी को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दलेलगंज निवासी स्वाति गुप्ता (40 वर्ष) अपनी 10 वर्षीय बेटी आरना गुप्ता के साथ पति के मित्र प्रदीप गुप्ता की बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम मंदिर जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरेली मोड़ पर भारी भीड़ और जाम जैसी स्थिति थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। स्वाति और उनकी बेटी सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी और आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति हिमांशु गुप्ता व परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। आस-पड़ोस के लोग भी सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन माहौल बेहद गमगीन रहा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बरेली मोड़ पर अतिक्रमण और लापरवाह यातायात प्रबंधन के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पुख्ता इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।
0 Comments