Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना सदर बाजार में ‘एकता मार्च’ का भव्य आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता, अखण्डता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक भव्य ‘एकता मार्च’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सहित थाना सदर बाजार पुलिस बल ने सहभागिता की।

मार्च के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे तथा देश की प्रगति के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।

साथ ही, सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण, देश के एकीकरण एवं समाज में अमन-शांति स्थापित करने में उनके योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

मार्च के दौरान पुलिस बल द्वारा नागरिकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने तथा शांति एवं सद्भाव की भावना को मजबूत बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments